पाकिस्तान ने एक बार फिर खुले शब्दों को भारत को धमकी दी है. दिलचस्प यह है कि इस बार सुलगते बयान सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दिए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के प्रति इस्लामाबाद के धैर्य को उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए.
पाकिस्तान के 'दुनिया न्यूज' के मुताबिक, शरीफ ने मंगलवार को मुजफ्फराबाद में कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत की उकसावे की कार्रवाइयां क्षेत्र के स्थायित्व के लिए खतरा हैं.
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय हमलों की जानकारी संयुक्त राष्ट्र को दी गई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान जहां एक ओर सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, वहीं यूएन से लेकर तमाम मंचों पर भारत को शांति बिगाड़ने का आरोपी बता रहा है.
-इनपुट IANS से