पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के एक बयान से पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है. उन्होंने इमरान खान की सरकार गिराने के पीछे सऊदी अरब का नाम घसीट लिया था जिसे लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है. शुक्रवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ जहर उगलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार को एक वीडियो मैसेज में पीटीआई प्रमुख की पत्नी ने दावा किया था कि इमरान खान सऊदी अरब के अपने दौरे में मदीना में नंगे पैर चले थे. उनके इस धार्मिक काम से विदेशी ताकतें नाखुश थीं. बुशरा बीबी ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के मदीना से लौटने के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब से कई फोन आए जिसमें इमरान खान को लेकर असहमति जताई गई. उन्होंने ये नहीं बताया कि ये फोन किसने किए थे.
उनकी इस टिप्पणी के बाद जनरल बाजवा का भी बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी के आरोप 100 प्रतिशत झूठ हैं. बाजवा के बाद अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब का नाम लेने के लिए बुशरा बीबी को निशाने पर लिया है.
'उस देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं जिसने...'
एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने सऊदी-पाकिस्तान के मजबूत संबंधों को याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सत्ता में चाहे जो भी हो, सऊदी ने बदले में कुछ भी मांगे बिना मदद की है. इसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हाल ही में बातचीत में मदद भी शामिल है.
उन्होंने बुशरा की टिप्पणियों पर बात करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से मुझे यहां कुछ घटनाओं का जिक्र करना होगा क्योंकि... कल एक बयान आया है, जिसके बारे में मेरा मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ इससे बड़ी कोई दुश्मनी नहीं हो सकती कि आप उस देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं जिसने बदले में कभी कुछ नहीं मांगा और हमेशा पाकिस्तान के लिए अपने दरवाजे खोले हैं.'
'देश उन हाथों को तोड़ देगा जो...'
प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, 'सऊदी के खिलाफ जहर उगलना एक ऐसा अपराध है जिसे माफ नहीं किया जा सकता. मैं प्रधानमंत्री के तौर पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि जो भी हाथ पाकिस्तान और सऊदी अरब की दोस्ती में बाधा बनेगा, देश उन हाथों को तोड़ देगा. यह कोई मजाक नहीं है. वो (सऊदी अरब) क्या सोचेगा? ऐसा आरोप लगाया गया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. थोड़े समय के राजनीतिक हित के लिए नफरत के बीज बोए जा रहे हैं. यह कौन सा राजनीतिक हित है जो पाकिस्तान के सर्वोच्च हित की बलि चढ़ा रहा है?'
शहबाज शरीफ ने कहा कि सऊदी अरब जैसे मित्र देश के मामले में किसी को भी देश के हितों के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग ‘समाज में ऐसा जहर फैला रहे हैं’ उन्हें इसके नतीजों का कोई अंदाजा नहीं है.
बुशरा बीबी के दावों पर क्या बोली पीटीआई
इसी बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कहा है कि शहबाज शरीफ सरकार बुशरा बीबी की टिप्पणियों को नकारात्मक रूप से चित्रित कर रही है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में, पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने कहा कि उनकी पार्टी सऊदी अरब के साथ संबंधों को बहुत सम्मान और गरिमा के साथ देखती है और चाहती है कि भाईचारे और दोस्ती के संबंध आगे बढ़ते रहे.
वकास अकरम में आगे लिखा, 'बुशरा बीबी ने अपने मैसेज में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सऊदी अरब के नेतृत्व या सरकार का नाम नहीं लिया, न ही ऐसा करने की कोई संभावना है. इसके बजाय, उन्होंने (बुशरा बीबी) उन लोगों की तरफ इशारा किया है जिनके प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा थे जो घरेलू और बाहरी रूप से एक निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ सक्रिय थे. उन्होंने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सत्ता बदलने का रास्ता तैयार करने के लिए माहौल बनाया.'
पीटीआई प्रवक्ता ने कहा कि बुशरा के खिलाफ मुहिम नई नहीं है. उनका कहना था कि सरकार पहले भी उन पर आरोप लगाती रही है और उनके खिलाफ झूठे मामलों का जाल बुना है, जिनमें से सभी प्रमुख मामलों में अदालत में उनकी बेगुनाही साबित हो चुकी है.
पत्नी के बचाव में इमरान खान भी बोले
भ्रष्टाचार मामलों में पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान के एक्स अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में खान ने कहा कि सऊदी अरब के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि जब 3 नवंबर 2022 को वजीराबाद में उन पर हमला हुआ था तब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उन्हें फोन करने वाले पहले लोगों में से एक थे.'
उन्होंने अपनी पत्नी के बचाव में आगे कहा, 'बुशरा बीबी के बयान को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है ताकि हमारे दोस्त देश को गैर-जरूरी विवाद में घसीटा जा सके.' इमरान खान ने हालांकि, सऊदी अरब का नाम नहीं लिया.