बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान को मुंबई की सेशन कोर्ट ने 2002 हिट एंड रन केस में बुधवार को पांच साल की सजा सुनाई. इस खबर से हिंदुस्तान ही नहीं पाकिस्तान में भी उनके फैन्स को गहरा सदमा लगा है. पाकिस्तान में सलमान खान का हमशक्ल एक व्यक्ति हाजीपुरा के पुलिस स्टेशन पहुंच गया और कहने लगा कि उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाए.
पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर इस व्यक्ति का इंटरव्यू दिखाया गया. समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैन सलमान खान की सजा के बारे में सुनकर इतना दुखी हो गया कि हाजीपुर के पुलिस स्टेशन पहुंच गया और कहने लगा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो.
इस फैन ने कहा कि अगर सलमान खान जेल में जाएंगे तो मैं बाहर नहीं रह सकता, मुझे भी जेल में जाना है. पुलिस हालांकि उसे लगातार समझा रही है कि ऐसे वो किसी बेगुनाह को जेल में नहीं डाल सकते. हालांकि टीवी रिपोर्ट में इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया. दबंग खान के इस फैन ने कहा कि मैं भी उन कठिनाइयों से गुजरना चाहता हूं जिससे सलमान भाई को गुजरना पड़ेगा. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है.
आपको बता दें कि सलमान खान को बुधवार को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई लेकिन उन्हें इसके बाद हाई कोर्ट से दो दिन की अंतरिम जमानत भी मिल गई. शुक्रवार को सलमान खान की जमानत पर सुनवाई होनी है.
देखें वीडियोः
Watch Laanti Pakistani Salman Khan Over AcatingWatch Laanti Pakistani Salman Khan Over Acating
Posted by Jadootv on Wednesday, May 6, 2015