पाकिस्तान के एक प्राइवेट टीवी चैनल की महिला रिपोर्टर को लाइव कवरेज के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया. के-21 नाम के चैनल की पत्रकार उस वक्त एक ऑफिस के बाहर लोगों की समस्या को लेकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी. पत्रकार का नाम साइमा कनवाल है.
कराची में नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के बाहर महिला खड़ी थी, तभी ये हादसा हुआ. इस घटना के वीडियो को सोशल साइट पर भी अपलोड कर दिया गया है जिसके बाद इसे काफी शेयर किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रिपोर्टर ने सुरक्षा जवान से बात करने की कोशिश की, इसी दौरान उसने पहले तो बदतमीजी की और फिर थप्पड़ जड़ दिया. सामने आए वीडियो के मुताबिक, महिला ऑफिस के बाहर लगी लंबी लाइन के बारे में बता रही है. इसी दौरान सुरक्षा गार्ड उन्हें वीडियो बनाने से रोकता है.
महिला ने इस दौरान गार्ड को कहा कि कैमरा मैन को छोड़ दीजिए. इसके बाद ही घटना हुई. महिला पत्रकार ने ये भी कहा है कि जो सिक्योरिटी गार्ड पत्रकार के साथ ऐसा सलूक कर रहे हैं वो आम लोगों से कैसे पेश आते होंगे.