scorecardresearch
 

कबायली वजीरिस्तान में आतंकी अटैक, पाकिस्तानी सैनिक की मौत

हमलावरों के पकड़े जाने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. बलूचिस्तान के केच जिले में शुक्रवार को भी ऐसा ही आतंकी हमला हुआ था. इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैन्य जांच चौकी पर हमला
  • अज्ञात बंदूकधारियों ने किया अटैक

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सैन्य जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है.

Advertisement

पाकिस्तान सैन्य मीडिया विंग ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने कबायली उत्तरी वजीरिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास चौकी को निशाना बनाया. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत जवाबी फायरिंग की. हालांकि बंदूकधारियों की पहचान नहीं की जा सकी थी. 

बयान में कहा गया है कि हमलावरों के पकड़े जाने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. बलूचिस्तान के केच जिले में शुक्रवार को भी ऐसा ही आतंकी हमला हुआ था. इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए थे.

हाल के वर्षों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत आतंकवादी हमलों का केंद्र बन गए हैं. 15 अगस्त को अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद इन हमलों में इजाफा देखा गया है. 

बता दें कि इमरान खान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूचिस्तान नेशनल आर्मी को बैन कर रखा है. दोनों ही संगठनों पर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हमला करने के आरोप लगते रहे हैं. ये दोनों संगठन अफगानिस्तान में सक्रिय हैं.

Advertisement

इसी साल अक्टूबर माह में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तालिबान से मुलाकात भी की थी. जिसमें तालिबान ने आश्वासन दिया कि वह अपनी धरती पर दोनों ही संगठनों के आतंक को नहीं पनपने देगा. हालांकि, तालिबान की तरफ से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान नहीं आया.  

 

Advertisement
Advertisement