घटना के बाद नवाज शरीफ ने गिलगित दौर रद्द कर दिया है. नवाज शरीफ दो परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए इलाके का दौरा करने वाले थे, हालांकि उनका विमान भी उडान भर चुका था, लेकिन उसका रास्ता बदलकर उसे वापस इस्लामाबाद भेज दिया गया, जहां वह सुरक्षित उतर गया. हादसे में पाकिस्तान के 2 पायलटों की भी मौत हो गई.
सेना ने बताया कि हादसा पाकिस्तान के उत्तर में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हुआ और विमान में 11 विदेशी नागरिक सवार थे. मरने वालों में नॉर्वे के राजदूत लीफ एच. लार्सेन, फिलीपींस के राजदूत डोमिगो डी. लूसेनारियो के अलावा मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां और हेलीकॉप्टर के दो पायलट शामिल थे.
हेलीकॉप्टर में छह पाकिस्तानी नागरिक और 11 विदेशी नागरिक सवार थे. यह हेलीकॉप्टर नलतर घाटी में एक स्कूली इमारत पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया.
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल सलीम बाजवा ने बताया, ‘दो पायलट और फिलीपींस व नॉर्वे के राजदूतों, मलेशिया तथा इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियों सहित चार विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि पोलैंड और डच राजदूत घायल हो गए.’
बाजवा ने बताया कि कई राजनयिकों को लेकर तीन एमआई-17 सैन्य हेलीकॉप्टरों ने गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए उड़ान भरी थी, जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक समारोह को संबोधित करने वाले थे. उन्होंने बताया, ‘दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गए, लेकिन तीसरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.’
हादसे में मारे गए अन्य लोगों की नागरिकता की पहचान होनी बाकी है और हादसे के वास्तविक कारण का भी तत्काल पता नहीं चल पाया.