दुनिया भर के आतंकियों के लिए जन्नत है पाकिस्तान, चाहे वह लाख झुठला ले. अब स्थिति इतनी बदतर हो चली है कि पाकिस्तान में पल रहे कुछ आतंकी संगठन ने खुद ही आधुनिक मिसाइलें भी बना रहे हैं. खबर है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने 'उमर-1' मिसाइल तैयार किया है और इसका परीक्षण भी किया है. इस आतंकी संगठन ने दावा किया है कि यह मिसाइल परीक्षण सफल भी रहा. आओ और ज्वाइन करो तहरीक-ए-तालिबान
अपने दावों को सही ठहराने के लिए पाकिस्तानी तालिबान ने बयान जारी करने के अलावा मिसाइल के लॉन्च का वीडियो भी रिलीज किया है. आपको बता दें कि इस आतंकी संगठन की मौजूदगी पूरे पाकिस्तान में है और यह मुख्यत पाक-अफगान बॉर्डर के पास ज्यादा सक्रिय है. यहां से अक्सर ही पाकिस्तानी सेना और तालिबान की लड़ाई की खबरें आती रहती हैं. तालिबान नहीं है आतंकी संगठन: अमेरिका
आतंकी संगठन द्वारा रिलीज किए गए वीडियो में मिसाइल को एसेंबल करते हुए देखा जा सकता है. टीटीपी का दावा है कि उमर 1 मिसाइल की खासियत इसका डिजाइन है.