scorecardresearch
 

मोदी-शरीफ मुलाकात से गुस्साए पाकिस्तानी, ट्विटर पर चला मोदी विरोधी हैशटैग

रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को भारत में 'कामयाबी' बताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान में इसे लेकर गुस्से का माहौल है. पड़ोसी मुल्क में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

Advertisement
X
PM Modi, Nawaz Sharif
PM Modi, Nawaz Sharif

रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को भारत में 'कामयाबी' बताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान में इसे लेकर गुस्से का माहौल है. पड़ोसी मुल्क में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. ट्विटर के पाकिस्तान ट्रेंड्स में काफी देर तक #ModiAfraidOfCPEC हैशटैग ट्रेंड करता रहा.

Advertisement
घर में घिरे नवाज शरीफ
नवाज शरीफ को घरेलू मोर्चे पर इस मुलाकात के लिए खासी आलोचना झेलनी पड़ रही है. पाकिस्तानियों ने लिखा कि नवाज शरीफ ने मोदी के आगे समर्पण कर दिया है और मोदी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) से डर गए हैं. CPEC का मुद्दा उठाने से भड़के पाकिस्तानी
गौरतलब है कि मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बुधवार को हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री ने 46 अरब डॉलर के लागत वाले CPEC पर भारत की चिंताओं से चीन को अवगत कराया था. लेकिन ट्विटर पर #ModiAfraidOfCPEC का हैशटैग ट्रेंड करता देख लगता है कि पाकिस्तानियों को यह बात नागवार गुजरी है. उफा में मिले मोदी-शरीफ
गौरलतब है कि PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का न्योता कबूल कर लिया है. मोदी अगले साल SAARC सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे. 2016 में यह सम्मेलन पाकिस्तान में होना है.

PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रूस के शहर उफा में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया. मुलाकात के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सामने आतंकवाद समेत अन्य द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की.

भारत ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
PM मोदी ने नवाज शरीफ के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात कही. पाकिस्तान से 26/11 के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने लखवी की रिहाई का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

पाकिस्तान ने की कश्मीर पर चर्चा की मांग
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के सामने कश्मीर समस्या पर चर्चा की मांग की. भारत जब-जब पाकिस्तान से आतंकियों के खि‍लाफ कार्रवाई की मांग करता है, तब-तब पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापना शुरू कर देता है. इस बैठक में भी यही बात सामने आई.   

बंद कमरे में हुई दोनों नेताओं के बीच मुलाकात
नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात बंद कमरे में हुई्. कमरे में मोदी पहले से मौजूद थे और नवाज का इंतजार कर रहे थे. दोनों नेताओं के बीच बातचीत करीब 55 मिनट तक चली. बैठक के दौरान दोनों देशों का श‍िष्टमंडल मौजूद था. बैठक खत्म होने के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने मीडिया के सामने संयुक्त वक्तव्य जारी किया.

शिष्टमंडल में ये भी हैं शामिल...
बैठक में पाकिस्तान के पीएम के सलाहकार सरताज अजीज और विदेश सचिव अजीज चौधरी भी शामिल हुए. भारत की ओर से शि‍ष्टमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी शामिल हैं.

नवाज शरीफ का मोदी के साथ डिनर
इससे पहले, रूस के उफा में गुरुवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की डिनर पर संक्षिप्त मुलाकात हुई. रूस में 'दोस्ती' के डिनर के बीच दोनों नेताओं के बीच दुआ-सलाम के साथ थोड़ी देर बातचीत भी हुई. बताया जाता है कि इस दौरान मोदी और शरीफ ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया.

Advertisement

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजाफायर
उफा में जहां पीएम मोदी नवाज शरीफ से मुलाकात कर रहे थे, वहीं इससे ठीक पहले LoC पर पाकिस्तान ने भारत को 'दुश्मनी का स्वाद' चखाया. पड़ोसी मुल्क ने अपने नापाक इरादों को एक बार फिर जाहिर करते हुए सीजफायर की धज्जियां उड़ाई और इस हमले में हमले में बीएसएफ का जवान शहीद हो गया. पाक फौज की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सिपाही किशन कुमार शहीद हो गए.

Advertisement
Advertisement