रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को भारत में 'कामयाबी' बताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान में इसे लेकर गुस्से का माहौल है. पड़ोसी मुल्क में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. ट्विटर के पाकिस्तान ट्रेंड्स में काफी देर तक #ModiAfraidOfCPEC हैशटैग ट्रेंड करता रहा.
#ModiAfraidOfCPEC If we Pakistanis have any ghayrat, because our PM has none! We must oust this rigged Govt pic.twitter.com/2Z53PosuvK
— Ramiz Raja (@RamizRaja92) July 10, 2015
#ModiAfraidOfCPEC India is giving resolutions in UN against Pakistan while our PM is begging to meet Modi? Shame! pic.twitter.com/yw7fY4Z6t7
— Ramiz Raja (@RamizRaja92) July 10, 2015
घर में घिरे नवाज शरीफModi raised the issue of Chinese veto against Resolution in UN against Lakhvi #ModiAfraidOfCPEC
— Maha (@mahajaved20) July 10, 2015
CPEC का मुद्दा उठाने से भड़के पाकिस्तानीGuys, Grab your keyboards and start trending #ModiAfraidOfCPEC as Indian PM is playing worst games against Pakistan pic.twitter.com/kaiUnzP7nn
— Farhan Khan Virk (@FarhanKVirk) July 10, 2015
#ModiAfraidOfCPEC
Like the toothless, spineless geedar Nawaz is, he couldnt muster up courage to respond to Modi's absurd rejection of CPEC
— Danish Khan (@KhanDanish_) July 10, 2015
उफा में मिले मोदी-शरीफPM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रूस के शहर उफा में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया. मुलाकात के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सामने आतंकवाद समेत अन्य द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की.
भारत ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
PM मोदी ने नवाज शरीफ के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात कही. पाकिस्तान से 26/11 के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने लखवी की रिहाई का मुद्दा भी उठाया.
पाकिस्तान ने की कश्मीर पर चर्चा की मांग
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के सामने कश्मीर समस्या पर चर्चा की मांग की. भारत जब-जब पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है, तब-तब पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापना शुरू कर देता है. इस बैठक में भी यही बात सामने आई.
बंद कमरे में हुई दोनों नेताओं के बीच मुलाकात
नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात बंद कमरे में हुई्. कमरे में मोदी पहले से मौजूद थे और नवाज का इंतजार कर रहे थे. दोनों नेताओं के बीच बातचीत करीब 55 मिनट तक चली. बैठक के दौरान दोनों देशों का शिष्टमंडल मौजूद था. बैठक खत्म होने के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने मीडिया के सामने संयुक्त वक्तव्य जारी किया.
शिष्टमंडल में ये भी हैं शामिल...
बैठक में पाकिस्तान के पीएम के सलाहकार सरताज अजीज और विदेश सचिव अजीज चौधरी भी शामिल हुए. भारत की ओर से शिष्टमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी शामिल हैं.
नवाज शरीफ का मोदी के साथ डिनर
इससे पहले, रूस के उफा में गुरुवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान
के पीएम नवाज शरीफ की डिनर पर संक्षिप्त मुलाकात हुई. रूस में 'दोस्ती' के डिनर के बीच दोनों नेताओं के बीच
दुआ-सलाम के साथ थोड़ी देर बातचीत भी हुई. बताया जाता है कि इस दौरान मोदी और शरीफ ने गर्मजोशी से
एक-दूसरे का अभिवादन किया.
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजाफायर
उफा में जहां पीएम मोदी नवाज शरीफ से
मुलाकात कर रहे थे, वहीं इससे ठीक पहले LoC पर पाकिस्तान ने भारत को 'दुश्मनी का स्वाद' चखाया. पड़ोसी
मुल्क ने अपने नापाक इरादों को एक बार फिर जाहिर करते हुए सीजफायर की धज्जियां उड़ाई और इस हमले में
हमले में बीएसएफ का जवान शहीद हो गया. पाक फौज की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सिपाही किशन
कुमार शहीद हो गए.