scorecardresearch
 

पाकिस्तान का आर्थिक भविष्य भारत के साथ रिश्तों पर टिका है: अमेरिका

अमेरिकी रक्षा उप मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक भविष्य भारत के साथ उसके शांतिपूर्ण संबंधों पर टिका हुआ है.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

Advertisement

अमेरिकी रक्षा उप मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक भविष्य भारत के साथ उसके शांतिपूर्ण संबंधों पर टिका हुआ है.

कार्टर ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बारे में बात की है. इस्लामाबाद में नई सरकार है और मैंने वहां (पाकिस्तान) यही जाना कि वह अपने आर्थिक विकास को बहुत अधिक प्राथमिकता देती है. बुनियादी तौर पर आर्थिक रूप से पाकिस्तान का भविष्य भारत के साथ उसके शांतिपूर्ण संबंधों पर टिका है.’

उनसे सवाल किया गया था कि क्या भारतीय अधिकारियों के साथ उनकी मुलाकात में अफगानिस्तान-पाकिस्तान के क्षेत्र में स्थिति और आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान की नाकामी को लेकर चर्चा की गई. कार्टर ने कहा कि अफगानिस्तान की सुरक्षा एवं स्थिरता में पाकिस्तान को बड़ी भूमिका निभानी है.

उन्होंने कहा, ‘अफगान सुरक्षा बल सफल हो रहे हैं. उन्हें नुकसान भी हो रहा है क्योंकि वे पहली बार स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं. अफगान आगे बढ़ रहे हैं और वे सफल हैं. यह सही नहीं है कि हम अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement