scorecardresearch
 

गीता की देखरेख करने वाले इधि ने ठुकराई PM मोदी की मदद

पाकिस्तान के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार इधि ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक करोड़ रुपये की मदद की पेशकश ठुकरा दी.

Advertisement
X
फैजल इधि के साथ गीता
फैजल इधि के साथ गीता

पाकिस्तान के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार इधि ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक करोड़ रुपये की मदद की पेशकश ठुकरा दी. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इधि फाउंडेशन के प्रवक्ता अनवर काजमी के हवाले से यह दावा किया है. अब्दुल सत्तार के बेटे फैजल इधि ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

मोदी ने की थी मदद की घोषणा
मोदी ने सोमवार को ही मूक-बधिर गीता की पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद उसकी देखरेख करने वाली संस्था इधि फाउंडेशन को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. मोदी ने ट्वीट भी किया था. ट्वीट में कहा था कि इधि परिवार ने जो कुछ भी किया, वह काफी बेशकीमती है. इसलिए मुझे इस फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

गीता ने भारत आने पर जनार्दन महतो को पहचानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद फैसला किया गया कि गीता तब तक इंदौर में रहेगी. जनार्दन ने कहा था कि गीता उनकी वही बेटी है जो 11 साल पहले पाकिस्तान चली गई थी. अब गीता के डीएनए टेस्ट से तय होगा कि वह कहां रहेगी.

Advertisement
Advertisement