scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी का बेटा अगवा

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के नेता यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने मुल्‍तान से अगवा कर लिया है.

Advertisement
X
यूसुफ रजा गिलानी
यूसुफ रजा गिलानी

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के नेता यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने मुल्‍तान से अगवा कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान के मुल्‍तान शहर में एक आम सभा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के दूसरे बेटे अली हैदर को अगवा कर लिया गया. अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग भी की, जिसमें हैदर के सचिव मोहिउद्दीन की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए.  इसके बाद बंदूकधारियों ने अली हैदर को अगवा कर लिया और उन्‍हें कार में जबरन बैठाकर वहां से चलते बने.

अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस वारदात की जिम्‍मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि गिलानी के दूसरे बेटे अली हैदर का मुल्‍तान इलाके में काफी रसूख है और वे वहां जोरशोर से पीपीपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे.

इससे पहले मंगलवार को लाहौर में एक चुनावी रैली में शिरकत करने आए तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए थे. मंच पर लिफ्टर से जाते वक्त इमरान नीचे गिर पडे थे. उनके सिर में काफी चोट लगीं हैं और वे अभी अस्‍पताल में हैं.

Advertisement

पाकिस्‍तान में 11 मई को आम चुनाव होने हैं और उससे पहले इन वारदातों ने वहां के सियासी माहौल को गरमा दिया है.

Advertisement
Advertisement