scorecardresearch
 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

मशहूर पाकिस्तानी गेंदबाज और अब कमेंटेटर वसीम अकरम ने बुधवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड सनीरा थॉमसन से निकाह रचा लिया है. पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में वसीम और उनकी बीवी की तस्वीर के साथ यह खबर छपी है

Advertisement
X
अपनी बीवी सनीरा के साथ वसीम अकरम
अपनी बीवी सनीरा के साथ वसीम अकरम

मशहूर पाकिस्तानी गेंदबाज और अब कमेंटेटर वसीम अकरम ने बुधवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड सनीरा थॉमसन से निकाह रचा लिया है. पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में वसीम और उनकी बीवी की तस्वीर के साथ यह खबर छपी है. इसके मुताबिक वसीम अकरम बोले कि मैंने सनीरा से पिछले हफ्ते लाहौर में निकाह रचाया. यह एक सादा समारोह था. मेरी बीवी, मेरे बच्चों और मेरे लिए ये एक नई जिंदगी की शुरुआत है.निकाह से पहले सनीरा ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि 47 साल के इस पूर्व क्रिकेटर की पहली पत्नी हुमा का 2009 में कैंसर के चलते निधन हो गया था. उसके बाद वसीम अकरम का नाम भारतीय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ जोड़ा गया था. मगर कुछ महीनों पहले वसीम ने सनीरा से सगाई कर इन अफवाहों पर रोक लगा दी.सनीरा 30 साल की हैं और अब तक ऑस्ट्रेलिया में पब्लिक रिलेशन फर्म में काम करती थीं.

पिता थे बीमार, इसलिए फंक्शन रहा सादा
अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में सनीरा ऑस्ट्रेलिया से कराची आईं.उसके बाद वह वसीम के बीमार पिता को देखने लाहौर पहुंचीं. यहीं पर एक सादे समारोह में निकाह पढ़ा गया. वसीम ने बताया कि सनीरा ने इस्लाम तो कुबूल कर ही लिया है और अब वह उर्दू जुबान भी सीख रही हैं.वसीम ने इस बात की खुशी भी जाहिर की कि सनीरा और उनकी पहली पत्नी हुमा से हुए बच्चों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है.

Advertisement
Advertisement