पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख रिजवान अख्तर बुधवार को अमेरिका के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए. इस दौरे के दौरान वह क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान और आतंकवाद रोधी मुद्दों पर खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
डॉन के अनुसार, इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आईएसआई के महानिदेशक अख्तर के अमेरिका दौरे की घोषणा करते हुए कहा, 'आईएसआई के महानिदेशक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए हैं.' आईएसपीआर के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरे के दौरान वह खुफिया सूचनाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक अख्तर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के प्रमुख जॉन ओ.ब्रेनन के साथ बैठक करेंगे. पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने अमेरिका का दौरा करके वहां के सैन्य कमांडरों और रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
शरीफ ने अमेरिका के मध्य कमान प्रमुख जनरल लॉयड जे.जस्टिन से मुलाकात की थी, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना पेशेवर और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उपलब्धि को लेकर इसकी प्रशंसा की थी.
16 दिसंबर को पेशावर के सैनिक स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ शुरू किया गया अभियान नए चरण से गुजर रहा है और साथ ही सरकार ने अच्छे और बुरे तालिबान की अवधारणा को नकार दिया है.
पाकिस्तान तालिबान ने पेशावर शहर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर 16 दिसंबर को हमला किया था, जिसमें 140 स्कूली बच्चों और कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
-इनपुट IANS