पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने वाला है. दो दिन बाद पता चल जाएगा कि पड़ोसी मुल्क का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 3 मार्च को PM का चुनाव होना है. पीएम पद के लिए नामांकन भरने 2 मार्च तक भरा जाना है.
नवाज शरीफ के दल मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की तरफ से शहबाज शरीफ मैदान में हैं, जिन्हें बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की तरफ से समर्थन मिल रहा है. जेल में बंद इमरान खान की पार्टी भी हार मानने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उमर अयूब खान को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, पूरी उम्मीद है कि शहबाज आसानी से चुनाव जीतने में कामयाब हो जाएंगे.
2022 में भी PM रह चुके हैं शहबाज
प्रधानमंत्री के चुनाव में बिलावल भुट्टो की पार्टी शहबाज शरीफ को पीएम बनाने में पीएमएलएन की मदद कर रही है. दोनों ही दल (PMLN और PPP) दावा कर रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त समर्थन है. इससे पहले शहबाज 2022 में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. ये वह समय था, जब इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था.
दोनों दलों के बीच हुई ये डील
PMLN और PPP के बीच हुई डील के मुताबिक बिलावल की पार्टी शहबाज को पीएम बनाने में मदद करेगी. बदले में नवाज की पार्टी आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बनाने के लिए अपना समर्थन देगी. जरदारी इससे पहले 2008 से लेकर 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं.
क्या है PAK का चुनावी गणित
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 266 सीटें ऐसी हैं, जिन पर मतदान होता है. हालांकि, इस चुनाव में 265 सीटों पर ही चुनाव हुआ है. अब जिस भी पार्टी को पाकिस्तान में सरकार बनाने है, उसे 133 असेंबली सदस्यों की जरूरत है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए अब पाकिस्तान के दो बड़े सियासी दल गठबंधन सरकार बनाने जा रहे हैं.
किस पार्टी को मिली कितनी सीट
चुनाव की बात की जाए तो इस बार इमरान खान के समर्थन वाले 93 उम्मीदवारों को जीत मिली है. दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की PMLN रही है, जिसने 75 सीटें जीती हैं. बिलावल भुट्टो की PPP तीसरे नंबर है, जिसे 54 सीटें मिली हैं. 17 सीटें MQM ने जीती हैं. इमरान खान की PTI को सत्ता से बाहर रखने के लिए PML-N और PPP ने 4 छोटे दलों के साथ गठबंधन कर लिया है.
आज होना है स्पीकर का चुनाव
प्रधानमंत्री के अलावा पाकिस्तान में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होना है. यह मतदान 1 मार्च को ही हो जाएगा. स्पीकर की कुर्सी के लिए PML-N की तरफ से सरदार अयाज सादिक और PTI की तरफ से मलिक मोहम्मद अमीर डोगरा ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सत्ता पक्ष की तरफ से सैयद गुलाम मुस्तफा शाह और विपक्ष की तरफ से जुनैद अकबर का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए तय किया गया है.