scorecardresearch
 

भारत ने 11 नागरिकों को विशेष विमान से भेजने की शरीफ की पेशकश कबूल की

भारत ने यमन से पाकिस्तानी नौसेना के जहाज द्वारा कराची पहुंचे 11 भारतीयों को विशेष विमान से भेजने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पेशकश को मंगलवार रात स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
Yemen Evacuation
Yemen Evacuation

भारत ने यमन से पाकिस्तानी नौसेना के जहाज द्वारा कराची पहुंचे 11 भारतीयों को विशेष विमान से भेजने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पेशकश को मंगलवार रात स्वीकार कर लिया.

Advertisement

पाकिस्तानी नौसेना के जहाज असलत द्वारा शनिवार को उक्त भारतीयों को 171 पाकिस्तानियों के साथ अल मुकल्ला से निकाला गया था. ये भारतीय अब कराची में हैं और शरीफ के प्रस्ताव के बाद वे विशेष विमान से बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे.

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने नई दिल्ली में कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को 11 भारतीयों को पाकिस्तान से भारत पहुंचाने के लिए विशेष विमान का प्रस्ताव दिया है.'

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा शरीफ के प्रस्ताव की जानकारी नई दिल्ली में दिये जाने के तत्काल बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने घोषणा की कि भारत ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तानी नौसेना के जहाज द्वारा यमन से निकालकर लाये गये 11 भारतीयों को कराची से विशेष विमान से भेजने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करता है. समझा जाता है कि राजनीतिक नेतृत्व की सहमति के बाद भारत ने प्रस्ताव स्वीकार किया.'

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक पिछले हफ्ते पीएनएस असलत ने यमन के दक्षिण पूर्व शहर मुकल्ला से 171 अन्य लोगों के साथ 11 भारतीयों को सुरक्षित निकाला था. वह स्थान अब लगभग पूरी तरह अलकायदा के आतंकवादियों के नियंत्रण में है.

भारतीय अधिकारियों ने भी पिछले हफ्ते अल होदेईदा के यमनी बंदरगाह से अन्य कई देशों के नागरिकों के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षित निकाला था.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement