scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने माना- NSG में भारत की एंट्री रोकने के लिए नवाज शरीफ ने 17 देशों को लिखा था पत्र

सरताज अजीज ने संपादकों के समूह को बताया कि नवाज शरीफ ने भारत को एनएसजी सदस्यत बनने से रोकने के लिए 17 देशों के प्रधानमंत्र‍ियों को पत्र लिखा था. हालांकि अजीज ने इन 17 देशों के नाम अभी नहीं बताए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

आख‍िरकार पाकिस्तान ने कबूल ही लिया कि उसने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की एंट्री रोकने लिए अड़ंगा लगाया था. विदेशी मामलों पर पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने इस बात की पुष्टि की.

अजीज ने संपादकों के समूह को बताया कि नवाज शरीफ ने भारत को एनएसजी सदस्य बनने से रोकने के लिए 17 देशों के प्रधानमंत्र‍ियों को पत्र लिखा था. हालांकि अजीज ने इन 17 देशों के नाम अभी नहीं बताए हैं. अजीज ने यह भी कहा कि उनका मुल्क कभी भी भारत से भारत की शर्तों पर बात नहीं करेगा.

सरताज अजीज ने सिओल में 48 देशों की बैठक होने से पहले भी दावा किया था कि पाकिस्तान ने एनएसजी में जाने की भारत की कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है. अजीज ने बाकायदा पाकिस्तान की सीनेट में यह दावा किया था.

Advertisement

भारत की उम्मीदें अभी बाकी हैं
वैसे, भारत के एनएसजी का एक पूर्ण सदस्य बनने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. बताया जा रहा है कि चीन के विरोध बावजूद इस साल के आख‍िर में सियोल में एनएसजी का विशेष सत्र होगा, जिसमें भारत की सदस्यता को लेकर फैसला हो सकता है.

Advertisement
Advertisement