पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाक प्रशासन अगले 24 घंटे में यूट्यूब से प्रतिबंध हटा लेगा. पिछले तीन महीने से अधिक समय से देश में इस लोकप्रिय साइट पर इसलिए प्रतिबंध लगा हुआ था, ताकि लोग इस्लाम विरोधी फिल्म न देख सकें.
रहमान मलिक ने यूट्यूब और ट्विटर से प्रतिबंध हटाए जाने का ऐलान किया है. उन्होंने एक ट्विट में कहा, ‘मैंने सभी पक्षों (यूट्यूब के संबंध में) से एक उच्च स्तरीय बैठक की. अगले 24 घंटे में प्रतिबंध हटा लिया जाएगा.’