आतंकवाद के जरिए भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वार चलाने के आरोप पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. पाकिस्तान ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं. दोनों देशों को एक-दूसरे पर बेवजह आरोप लगाने से बचना चाहिए.
मोदी के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'आतंक पर नरेंद्र मोदी के आरोप निराधार हैं. दोनों देशों को आरोप-प्रत्यारोप में नहीं उलझना चाहिए. बातचीत के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाया जा सकता है.'
गौरतलब है कि मंगलवार को लेह में सेना और वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, 'पड़ोसी मुल्क के पास भारत से सीधी लड़ाई करने की ताकत नहीं है, पर आतंकवाद के सहारे में छद्म लड़ाई लड़ी जारी है. ' मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को युद्ध से ज्यादा नुकसान आतंकवाद से हुआ है. सेना के कई जवान आतंकी वारदात में शहीद हो गए.
दरअसल, 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर युद्ध विराम को लेकर समझौता हुआ था. लेकिन हाल के कुछ महीनों में सीजफायर के उल्लंघन के मामलों में तेजी आई है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों देश के नेताओं की मुलाकातें भी हुईं. इस बैठक के बाद पाकिस्तान के रवैये में बदलाव की उम्मीदें भी जगी थीं. लेकिन एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा बार-बार सीजफायर के उल्लंघन से उम्मीदों पर से पानी फिर गया.