scorecardresearch
 

Pakistan: पाकिस्तान में बरपा सियासी हंगामा, पंजाब विधानसभा में महिला विधायकों में दंगल, Video

पाकिस्तान (Paksitan Punjab assembly) में न सिर्फ केंद्र की राजनीति में तूफान आया है बल्कि सूबों की सियासत में भी उथल-पुथल मची है. रविवार को पंजाब प्रांत में महिला विधायक नए नेता को चुनने के दौरान एक-दूसरे से भिड़ गईं.

Advertisement
X
पंजाब विधानसभा में मारपीट (फोटो- वीडियो ग्रैब)
पंजाब विधानसभा में मारपीट (फोटो- वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला विधायकों के बीच मारपीट
  • इस्लामाबाद के साथ लाहौर में भी हंगामा
  • 'नए पाकिस्तान में कैसा नजारा'

पाकिस्तान में रविवार को जबर्दस्त सियासी सरगर्मी रही, न सिर्फ राजधानी इस्लामाबाद में राजनीतिक गतिविधियां हुई, बल्कि सूबा-ए-पंजाब में भी राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला. पंजाब प्रांत की विधानसभा में रविवार को महिला विधायक एक दूसरे से भिड़ गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रहा है. डॉन न्यूज द्वारा शेयर इस वीडियो में महिलाएं एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

बता दें कि पंजाब पाकिस्तान का सबसे अहम राज्य है. रविवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही इमरान खान ने पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर को बर्खास्त कर दिया था. इससे पहले वहां के सीएम उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया था. 

रविवार को पंजाब विधानसभा का सत्र सदन के नए नेता और मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बुलाया गया. लेकिन नेशनल असेंबली की तरह पंजाब विधानसभा में भी बिना वोटिंग के छह अप्रैल तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सत्र के स्थगित होने के बाद सरकार और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए जिसमें महिला विधायक भी शामिल थीं. 

इस वीडियो में सत्ता पक्ष और विपक्ष की महिला विधायक आमने-सामने हैं और एक दूसरे को धकेलते और मुक्कों से मारती नजर आ रही हैं. सदन में हंगामा होता दिख रहा है और विधायक एक दूसरे पर चिल्ला रहे है. 

Advertisement

डॉन न्यूज के अनुसार पीएमएल-क्यू के पीटीआई समर्थित चौधरी परवेज इलाही और पीएमएल-एन के हमजा शहबाज के साथ राज्य की विधानसभा को सदन के नए नेता का चुनाव करना था. इसी दौरान ये हंगामा हुआ. 

इस बीच पीटीआई के पूर्व सूचना सचिव उमर सरफराज चीमा को पंजाब का नया गवर्नर बनाया गया है. 

बता दें कि पाकिस्तान में पूरा विपक्ष इमरान खान के खिलाफ एकजुट हो गया है. रविवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन स्पीकर ने इस प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया. जिसके बाद विपक्ष ने संसद में काफी हंगामा किया और अपना ही स्पीकर चुन लिया. दूसरी तरफ, इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया. फिलहाल, पाकिस्तान की सरकार भंग हो गई है और इमरान खान बतौर केयरटेकर पीएम कमान संभाले हुए हैं. दूसरी तरफ मामला वहां की सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है.


 

Advertisement
Advertisement