इजरायली पुलिस के साथ झड़प में फिलिस्तीनी की मौत हो गई. फिलिस्तीनी सरकार की ओर से इसका दावा किया गया है. दरअसल, शुक्रवार को विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब फिलिस्तीनियों की ओर से यरुशलम स्थित पवित्र स्थल पर पत्थर फेंके गए. इसके बाद इजरायली पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं.
इजरायली पुलिस का कहना है कि अल-अक्सा मस्जिद परिसर के अंदर फिलिस्तीनियों ने भारी सुरक्षा वाले गेट की ओर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जिस ओर पत्थर फेंका गया है, वहां यहूदी प्रार्थना करते हैं. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद फिलिस्तीनियों की पुलिस से झड़प हो गई. करीब एक घंटे बाद हालातों पर काबू पा लिया गया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो को पत्थर फेंकने और एक को भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट इमरजेंसी सर्विसेज की ओर से जानकारी दी गई कि झड़प में 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 22 को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बता दें कि अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. यह एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है जो यहूदियों के लिए सबसे पवित्र स्थल है. यहां लंबे समय से इजरायल-फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष होता रहा है.
पिछले कुछ दिनों में कई बार इजरायली पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच झड़प हुई है. इजरायल के अधिकारियों ने गाजा पर शासन कर रहे हमास के आतंकवादी समूह पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.
2021 में भी रमजान के दौरान हुई थी हिंसा
पिछले साल रमजान के दौरान भी अल-अक्सा मस्जिद पर हमले हुए थे. यरुशलम पर लगातार हमलों के कारण गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हो गया था जो 11 दिनों तक चला था.
अप्रैल के दूसरे हफ्ते में गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने वीकेंड पर फिलिस्तीनियों को अल-अक्सा मस्जिद में जमा होने का आह्वान किया था. फिलिस्तीनियों को लंबे समय से डर रहा है कि इजरायल मस्जिद पर कब्जा करने या इसे बांटने की योजना बना रहा है.
1967 के युद्ध में इजरायल ने पूर्वी यरुशलम, अल-अक्सा और अन्य प्रमुख पवित्र स्थलों पर कब्जा कर लिया था. फिलिस्तीनी चाहते हैं कि इजरायली कब्जे वाला शहर का पूर्वी भाग उनके स्वतंत्र देश की राजधानी बने. वो वेस्ट बैंक, गाजा आदि जगहों को मिलाकर अपना एक अलग देश चाहते हैं.
ये भी पढ़ें