scorecardresearch
 

गाजा के हर कोने में घुसकर आतंकियों को मारेंगे,' इजरायल के ऐलान पर फिलिस्तीन बोला- ये अस्पताल पर हमला

इजरायल, फिलिस्तीन में युद्ध जारी है. यह जंग अब डेढ़ महीने का लंबा समय पूरा कर चुकी है. वहीं, इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल को घेर लिया है. इजरायल के मुताबिक, इसके बेसमेंट से ही हमास अपना कमांड सेंटर चलाता है्. इसके साथ ही, इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि उसने सीरिया में एयरस्ट्राइक की है.

Advertisement
X
इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, फिलिस्तीन पीएम मोहम्मद शतयेह (फाइल फोटो)
इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, फिलिस्तीन पीएम मोहम्मद शतयेह (फाइल फोटो)

इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल को घेर लिया है. इजरायल के मुताब‍िक, इसके बेसमेंट से ही हमास अपना कमांड सेंटर चलाता है्. इसके साथ ही, इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि उसने सीरिया में एयरस्ट्राइक की है. ये हवाई हमला इजरायल के सबसे दक्षिणी शहर एलात पर हुए ड्रोन हमले का जवाब है. 

Advertisement

इजरायल, फिलिस्तीन में युद्ध जारी है. यह जंग अब डेढ़ महीने का लंबा समय पूरा कर चुकी है. वहीं, इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल को घेर लिया है. इजरायल के मुताबिक, इसके बेसमेंट से ही हमास अपना कमांड सेंटर चलाता है्. इसके साथ ही, इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि उसने सीरिया में एयरस्ट्राइक की है. ये हवाई हमला इजरायल के सबसे दक्षिणी शहर एलात पर हुए ड्रोन हमले का जवाब है. 


अब इस हमले और आगे की तैयारी के बाद फ़िलिस्तीनी प्रधान मंत्री, मोहम्मद शतयेह ने अपना बयान जारी किया है उन्होंने कहा कि, यह अत्यंत गंभीर स्थिति है जब इज़रायली सेना ने अल शिफा अस्पताल पर छापा मारा है. हम गाजा में हो रहे इस हमले को अस्पतालों पर हमला, घायलों पर हमला, बीमारों पर हमला, शिशुओं पर हमला, इनक्यूबेटरों में रहने वाले शिशुओं पर हमला कह सकते हैं. 

Advertisement

फिलिस्तीनी पीएम ने कहा कि, इतिहास में कहीं भी ऐसा नहीं हुआ कि अस्पताल निशाने पर हों. गाजा में जो कुछ हो रहा है वह एक बहुत स्पष्ट, बहुत स्पष्ट युद्ध अपराध है जो इजराइल उन लोगों के खिलाफ कर रहा है जिनका अस्पतालों में इलाज किया गया है. अल शिफा अस्पताल में 14 से अधिक इमारतें हैं और अब इजरायली सेना एक इमारत में है, जाहिर है वे अन्य इमारतों में जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि अस्पताल में होने वाली किसी भी हत्या को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय गंभीरता से हस्तक्षेप करेगा.

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर इजरायली सेना की छापेमारी के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इजरायली सेना न पहुंच सके. उन्होंने कहा कि हमास ने हमें धमकी दी थी कि हम गाजा शहर के बाहरी इलाके में नहीं पहुंचेंगे और हम पहुंचे, उन्होंने हमसे कहा कि हम अल-शिफा (अस्पताल) में प्रवेश नहीं करेंगे और हमने किया. गाजा में ऐसी कोई जगह नहीं है हम नहीं पहुंचेंगे.

गाजा में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां हम नहीं पहुंचेंगे. हमास के हत्यारों के लिए कोई छिपने की जगह नहीं है, कोई आश्रय नहीं है, कोई शरण नहीं है. हम पहुंचेंगे और हमास को खत्म कर देंगे और हमारे बंधकों को छुड़ा लाएंगे. ये दो सेक्रेड मिशन हैं. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से दोबारा बात की है. हम आपकी मदद और ईश्वर की मदद से हमास को खत्म कर देंगे, हम पूरी जीत हासिल करेंगे और अपने बंधकों को वापस लाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement