इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीज जंग जारी है. युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं. 2,600 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में 560 लोगों की जान गई है और करीब 2,900 लोग घायल हुए हैं. इतना ही नहीं लेबनान तक इसका असर दिखने लगा है. एक तरफ वेस्ट बैंक में 16 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हुए हैं तो वहीं लेबनान में भी 3 लोगों की जान गई है. सब मिलाकर देखा जाए तो अब तक दोनों तरफ के 1,479 लोग मारे जा चुके हैं और 5.5 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
युद्ध के बीच अब इजरायल की सेना (Home Front Command) ने अपने नागरिकों के लिए 10 पॉइंट की एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इजरायल इस समय जंग से गुजर रहा है और इसलिए अगले 72 घंटे (तीन दिन) बेहद अहम साबित होने वाले हैं. होम फ्रंट कमांड ने एपनी एडवायजरी में यह बताया है कि अगले तीन दिनों के लिए लोगों को किन चीजों की व्यवस्था करनी है. ताकी वह युद्ध के दौरान होने वाली परेशानी से बच सकें.
ये है 10 पॉइंट की एडवायजरी
1. तीन लीटर पानी प्रति व्यक्ति रोज के हिसाब से 72 घंटे (तीन दिन) के लिए पानी की व्यवस्था कर लें.
2. जंग के दौरान खाने की समस्या से दो-चार ना होने पड़े, इसलिए डिब्बा बंद या सूखे खाने को साथ रखें.
3. युद्ध के दौरान बिजली व्यवस्था में दिक्कत आ सकती है, इसलिए बैटरी से चलने वाली टार्च की व्यस्था रखें.
4. बैटरी से चलने वाला रेडियो हमेशा अपने साथ रखें, ताकी आपको समय-समय पर जंग का अपडेट मिलता रहे.
5. अपने साथ पोर्टेबल बैटरी रखें ताकी मोबाइफ फोन चार्ज कर सकें. ध्यान रहे कि बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो.
6. फर्स्ट एड किट भी अपने साथ रखें. ताकी किसी के घायल होने पर उसे कम से कम प्राथमिक उपचार दे सकें.
7. जरूरी और हर वक्त काम आने वाली दवाइयां भी अपने साथ रखें. ताकी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें.
8. अपने दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें. क्योंकि किसी भी वक्त आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है.
9. इंटरनेट और ऑनलाइन व्यवस्था पर भी जंग का असर हो सकता है. इसलिए कैश अपने साथ रखें.
10. अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो उनके जरूरत का सामन भी अपने साथ ही रखें.
इजरायल ने जारी किया एयरस्ट्राइक का Video
हमास ने हमले को कैस दिया अंजाम
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.