scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया में याद किए गए पंडित रविशंकर

पूर्व और पश्चिमी संस्कृतियों को आपस में जोड़ने वाले प्रख्यात सितारवादक पंडित रविशंकर के सैकड़ों प्रशंसकों, मित्रों और परिजनों ने कैलिफार्निया स्थित उनके घर पर एकत्र होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
पंडित रविशंकर
पंडित रविशंकर

Advertisement

पूर्व और पश्चिमी संस्कृतियों को आपस में जोड़ने वाले प्रख्यात सितारवादक पंडित रविशंकर के सैकड़ों प्रशंसकों, मित्रों और परिजनों ने कैलिफार्निया स्थित उनके घर पर एकत्र होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

बीटल बैंड से जुड़े दिवंगत जॉर्ज हैरिसन की विधवा ओलिविया भी रविशंकर को श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थीं.

दक्षिणी कैलिफोर्निया में रविशंकर के घर के समीप एन्सीनिटास में इस स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनकी पत्नी सुकन्या तथा बेटियों अनुष्का शंकर एवं नोरा जोन्स, संगीतज्ञ जुबिन मेहता के साथ सैंकड़ों अन्य लोग मौजूद थे.

कई संस्कृतियों के प्रतीक रविशंकर का निधन पिछले सप्ताह 92 वर्ष की उम्र में हो गया था. उनके निधन के एक दिन बाद ही उन्हें ग्रैमी लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी.

इस मौके पर अनुष्का ने कहा, ‘मेरे पिता को यहां वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता था. उनके पूरे सफर का जश्न इस खूबसूरत जगह पर मनाना बिल्कुल सही लगता है.’ अनुष्का ने कहा, ‘रविशंकर के ‘जीवन का जश्न’ मनाने के लिए यहां एकत्र होने को शुक्रिया.’ रविशंकर को याद करते हुए भावुक हो उठे जुबिन मेहता ने बताया कि महान सितार वादक की मौजूदगी में वह खुद को एक छोटे तिनके की तरह महसूस करते थे.

Advertisement
Advertisement