scorecardresearch
 

बाउंसरों पर पेशाब करने के बाद भागकर पित्जा की दुकान में छिपे थे पनेसर, पकड़े गए तो रोने लगे

इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर नाइट क्लब में हुए विवाद के वहां के बाउंसरों पर पेशाब करने को लेकर खबरों में हैं. अब नई जानकारी ये आई है कि बाउंसरों पर पेशाब करने के बाद शराब के नशे में धुत्त मोंटी पनेसर भागकर एक पित्जा कॉर्नर में छिपने की कोशिश करने लगे. मगर पेशाब से भीगे बाउंसरों ने उन्हें वहां दबोच लिया और घसीटकर क्लब के बाहर ले आए. इस दौरान मोंटी फूट फूटकर रो रहे थे.

Advertisement
X
इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर
इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर

इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर नाइट क्लब में हुए विवाद के वहां के बाउंसरों पर पेशाब करने को लेकर खबरों में हैं. अब नई जानकारी ये आई है कि बाउंसरों पर पेशाब करने के बाद शराब के नशे में धुत्त मोंटी पनेसर भागकर एक पित्जा कॉर्नर में छिपने की कोशिश करने लगे. मगर पेशाब से भीगे बाउंसरों ने उन्हें वहां दबोच लिया और घसीटकर क्लब के बाहर ले आए. इस दौरान मोंटी फूट फूटकर रो रहे थे.

Advertisement

कुछ लड़कियों ने क्लब को शिकायत की कि पनेसर उन्हें परेशान कर रहे हैं.जब बाउंसरों ने उन्हें निकाला तो वे क्लब के ऊपर चढ़कर सूसू करने लगे. बाउंसरों पर पेशाब गिरी तो उन्होंने ऊपर देखा.उन्हें पहले लगा कि कहीं से पानी गिर रहा है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जब बाउंसरों ने उन्हें ललकारा तो पनेसर एक पित्जा रेस्टोरेंट की तरफ भागे. बाउंसरों ने उन्हें वहां दबोच लिया और हाथ पीछे बांधकर काबू में कर लिया. मोंटी इस दौरान चीखते हुए हेल्प हेल्प बोलने लगे.जब पनेसर को लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता, तो उन्होंने चीखना बंद कर दिया. रोने लगे और चुपचाप बाउंसरों के साथ क्लब की तरफ चलने लगे.

पहले वोदका बार गए, फिर नाइट क्लब

31 साल के भारतीय मूल के शादीशुदा क्रिकेटर मोंटी पनेसर जिस क्लब में मूतने के बाद पकडे़ गए, उसके पास ही रहते हैं. उन्हें बाउंसरों ने 45 मिनट पकड़े रखा, फिर पुलिस आई और फाइन हुआ.बताया जा रहा है कि इस नाइट क्लब में जाने से पहले पनेसर एक वोदका बार में गए थे. उधर इस प्रकरण पर मोंटी के प्रवक्ता ने कहा है कि हां ये सच है कि शराब पीकर हुड़दंग करने के चलते पनेसर को फाइन किया गया. इस मसले पर मोंटी ने सभी से माफी मांगी है.

Advertisement

जानें क्या हुआ नाइट क्लब में पनेसर के साथ

 

Advertisement
Advertisement