scorecardresearch
 

तिब्बत में भूकंप से मरे 5 लोग, बांग्लादेश में मची अफरातफरी

नेपाल में 7.9 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके से दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में 83 वर्षीय एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
तिब्बत में भूकंप से मरे 5 लोग
तिब्बत में भूकंप से मरे 5 लोग

नेपाल में 7.9 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके से दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में 83 वर्षीय एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शिगास्ते सिटी के न्येलाम काउंटी में घर ढह जाने से महिला की मौत हुई. ल्हासा और शिगास्ते में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए. न्येलाम काउंटी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और चीन-नेपाल की सीमा पर दूरसंचार सेवाएं बाधित हुईं.

बांग्लादेश में भूकंप से दहशत
बांग्लादेश में शनिवार को आए भूकंप के बाद दहशत में अपनी फैक्टरी से बाहर भाग रहे करीब 40 कामगारों के घायल होने की खबर है. उपनगर सवार में एक रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में 30 लोग घायल हो गए. मध्य कोमिला में एक इकाई में आठ लोग तब घायल हो गए जब वे दहशत में सीढ़ी से बाहर भाग रहे थे.

भूकंप से विश्वविद्यालय में एक इमारत में दरार आ गई. अधिकारियों को अभी यह पता नहीं चला है भूकंप से कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है कि नहीं. खबरों में बताया गया है कि ढाका में अफरातफरी मच गई क्योंकि लोग घरों और कार्यालय से भागने लगे. बांग्लादेश संवेदनशील जोन में आता है जिससे यहां भूकंप का बड़ा खतरा रहा है. ढाका में ऐसी करीब 70,000 इमारतें हैं जिन्हें जोखिम के हिसाब से बेहद संवेदनशील माना जाता है.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement