scorecardresearch
 

सीरिया में रूस के दूतावास पर दागा गया रॉकेट, रैली को बनाया निशाना, अफरा-तफरी

सीरिया में रूस के दूतावास पर दागा गया रॉकेट, रैली को बनाया निशाना, अफरा-तफरीसीरिया की राजधानी दमिश्क में रूस के दूतावास पर मंगलवार को दो रॉकेट दागे गए.

Advertisement
X

सीरिया में रूस के दूतावास पर दागा गया रॉकेट, रैली को बनाया निशाना, अफरा-तफरी सीरिया की राजधानी दमिश्क में रूस के दूतावास पर मंगलवार को दो रॉकेट दागे गए. यह हमला तब हुआ जब करीब 300 लोग सीरिया में रूस के हवाई हमलों के समर्थन में रैली कर रहे थे. हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

रैली के लिए इकट्ठे हुए लोग सीरिया के थे, जो रूस को इस रैली के जरिये शुक्रिया कहने आए थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. सीरिया में विद्रोही लड़ाके पहले भी रूसी दूतावास को निशाना बना चुके हैं.

रूस ने 30 सितंबर से ही शुरू किए थे हमले
रूस ने सीरिया में विद्रोही लड़ाकों पर 30 सितंबर से ही हवाई हमले शुरू किए थे. वहां काम कर रहे मानवाधिकार संगठन के मुताबिक हमला पूर्व की ओर से किया गया. इस इलाके पर विद्रोहियों का कब्जा है. इससे पहले 21 सितंबर को ही रूस ने अपने दूतावास पर हुए हमले के बाद ठोस कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement