scorecardresearch
 

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से भारी तबाही, मलबे और पेड़ों के नीचे दबे लोग, 100 से ज्यादा मौतें

भूस्खलन, पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में सुबह 3 बजे (स्थानीय समय) के आसपास हुआ.

Advertisement
X
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में भारी भूस्खलन हुआ है. स्थानीय अधिकारियों और सहायता समूहों का कहना है कि भूस्खलन की वजह से कई लोगों के मरने की आशंका है. ABC न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तड़के पापुआ न्यू गिनी के एक दूरदराज के गांव में हुए भूस्खलन में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Advertisement

भूस्खलन पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में सुबह 3 बजे (स्थानीय समय) के आसपास हुआ.

ज्यादा हो सकता है मौत का आंकड़ा

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या का मौजूदा अनुमान 100 से ज्यादा है. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है.

भूस्खलन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोग बड़ी चट्टानों पर चढ़ रहे हैं और मलबे और पेड़ों के नीचे से शव निकाल रहे हैं.

ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, Porgera Women in Business Association की अध्यक्ष एलिजाबेथ लारुमा (Elizabeth Laruma) ने कहा कि पास के पहाड़ के एक तरफ से रास्ता खिसकने से घर नष्ट हो गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जब लोग तड़के सो रहे थे और पूरा गांव डूब गया. मेरे अनुमान के मुताबिक लगभग 100 से ज्यादा लोग जमीन के नीचे दबे हुए हैं.  

यह भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.7 थी तीव्रता

ढह गईं इमारतें, सड़कें हुईं ब्लॉक

त्रासदी में अपने चार रिश्तेदारों को खोने वाले निंगा रोल ने कहा कि भूस्खलन ने पोरगेरा शहर की सड़क को अवरुद्ध कर दिया है, जहां एक बड़ी सोने की खदान स्थित है. वहां कुछ बड़े पत्थर, पौधे और पेड़ हैं. इमारतें ढह गई हैं. इन चीजों के कारण शवों को तेजी से ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  
 

Live TV

Advertisement
Advertisement