scorecardresearch
 

अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार- मुंबई में 2008 के हमलों का पैटर्न ही अपनाया गया पेरिस में

अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों को वर्ष 2008 में मुंबई पर किए गए हमलों की ही नकल बताया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना सबके सामने मौजूद आतंकवाद के खतरे के प्रति पश्चिमी देशों के रूख को बदलकर रख सकती है.

Advertisement
X
पेरिस में कई जगहों को एक साथ बनाया गया निशाना
पेरिस में कई जगहों को एक साथ बनाया गया निशाना

अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों को वर्ष 2008 में मुंबई पर किए गए हमलों की ही नकल बताया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना सबके सामने मौजूद आतंकवाद के खतरे के प्रति पश्चिमी देशों के रूख को बदलकर रख सकती है.

फ्रांस की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर और फुटबॉल मच के आयोजक स्टेडियम पर आतंकियों द्वारा किए गए हमलों में 150 से ज्यादा लोग मारे गए.

न्यू यॉर्क पुलिस विभाग के खुफिया एवं आतंकवाद रोधी उपायुक्त जॉन मिलर ने अमेरिकी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि सस्ते संसाधनों के इस्तेमाल के लिहाज से पेरिस के हमले मुंबई आतंकी हमले जैसे हैं. इसके अलावा अन्य कई मामलों में भी ये हमले 26:11 के हमलों से मेल खाते हैं.

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रम के प्रमुख ब्रूस हॉफमैन ने मशहूर नेशनल पब्लिक रेडियो को दिए साक्षात्कार में अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन द्वारा पांच साल पहले किए गए उस आह्वान का हवाला दिया, जिसमें मुंबई जैसा हमला यूरोप में करने के लिए कहा गया था . राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केंद्र के पूर्व निदेशक माइकल लीटर ने बताया, ‘इन हमलों में जटिलता का जो स्तर है, वह हमने वर्ष 2008 में मुंबई पर बोले गए हमले के बाद से किसी शहरी इलाके में नहीं देखा.’

उन्होंने कहा, ‘यह हमला पश्चिमी देशों द्वारा इस खतरे को देखे जाने के नजरिए को बदलने वाला साबित होगा.’

Advertisement
Advertisement