scorecardresearch
 

पेरिसः हथियारों से भरी लावारिस काली कार बरामद, इसी कार से हुए थे हमले

पेरिस हमलों में इस्तेमाल एके-47 जैसे कई हथियार राजधानी के एक पूर्वी उपनगर में लावारिस खड़ी काली कार में मिले हैं. चश्मदीदों ने कहा कि मांट्रिल में मिली इस कार का इस्तेमाल हमलावरों ने शुक्रवार रात कई जगहों पर किया था.

Advertisement
X
यही लावारिस काली कार जब्त की
यही लावारिस काली कार जब्त की

पेरिस हमलों में इस्तेमाल एके-47 जैसे कई हथियार राजधानी के एक पूर्वी उपनगर में लावारिस खड़ी काली कार में मिले हैं. चश्मदीदों ने कहा कि मांट्रिल में मिली इस कार का इस्तेमाल हमलावरों ने शुक्रवार रात कई जगहों पर किया था. हालांकि हमलों का मास्टरमाइंड अब भी गिरफ्त से बाहर है. पेरिस में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमलों में 150 लोग मारे गए.

Advertisement

पीछे वाली सीट से किया था हमला
पूर्वी पेरिस के एक रेस्तरां में बंदूकधारियों की गोलीबारी में करीब 19 लोग मारे गए थे. एक चश्मदीद के मुताबिक हमलावरों ने काली कार के पीछे वाली सीट से हमला किया था. पेरिस के कंसर्ट हॉल में बंदूकधारियों के हमले में 89 और लोग मारे गए थे. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने एके-47 से गोलियां चलाई थी.

पिज्जा की दुकान पर भी दिखी थी यही कार
हमलावरों ने पेरिस में एक पिज्जा दुकान पर भी हमला किया था. एक गवाह के मुताबिक उसने एक काली कार से गोलियां चलते हुए देखी थीं. एक और रेस्टोरेंट और बार में भी हमले किए गए. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर काली लियोन कार में सवार थे.

Advertisement
Advertisement