मशहूर पॉप सिंगर दिवंगत माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. खुदकुशी की कोशिश के बाद माइकल जैक्सन की 15 साल की बेटी पेरिस जैक्सन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पेरिस की खुदकुशी की कोशिश के तुरंत बाद लॉस एंजेल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पेरिस जैक्सन की मां (Debbie Rowe) ने इस घटना की पुष्टि की है.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पेरिस ने किस तरह से खुदकुशी करने की कोशिश की है. खबरों के मुताबिक पेरिस ने दवा का ओवरडोज ले लिया था. जबकि सूत्रों के मुताबिक पेरिस ने अपनी कलाई काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की है और उसे सुबह दो बजे घर के पास के अस्पताल भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की मौत साल 2009 में हुई थी. वकील के मुताबिक पेरिस पिता की मौत से सदमे में है.