पेरिस हमलों के संदिग्ध मोहम्मद अबरिनी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एक बेल्जियन टीवी स्टेशन ने ब्रसेल्स के एक जिले में उसे हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी, जिसके बाद एक पुलिस सूत्र ने भी यह बताया.
इसके साथ ही अभियोजकों ने यह भी बताया कि पुलिस ने ब्रसेल्स हवाई अड्डा और मेट्रो स्टेशन पर पिछले महीने हुए हमलों के सिलसिले में कई गिरफ्तारियां की है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि अबरिनी की गिरफ्तारी के स्थान या परिस्थितियों के बारे में कोई ब्योरा नहीं है, लेकिन वीआरटी टीवी ने बताया कि यह ब्रसेल्स के अंदेरलेस्ट जिले में हुआ जो पेरिस हमलों से जुड़े कई संदिग्धों का ठिकाना है.