scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में बम की अफवाह से मची अफरातफरी

दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस में मंगलवार को बम की धमकी से अफरातफरी मच गई.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)
व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)

दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस में मंगलवार को बम की धमकी से अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में मीडिया ब्रीफिंग कक्ष खाली कराया गया, जहां राष्ट्रपति के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर रहे थे.

Advertisement

अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियों को फोन पर बम की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रपति के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बीच से व्हाइट हाउस संवाददाताओं को मीडिया ब्रीफ्रिंग कक्ष से बाहर निकाला गया. व्हाइट हाउस के सुरक्षित पाए जाने पर करीब आधे घंटे बाद संवाददाताओं को व्हाइट हाउस और प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में फिर से जाने की अनुमति दी गई.

सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने ओवल कार्यालय के भीतर रहे. ओबामा की पत्नी मिशेल और उनके परिवार के अन्य सदस्य व्हाइट हाउस में रहे.

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी बताया कि टेलीफोन पर व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग कक्ष में बम की धमकी के कारण संवाददाताओं को बाहर निकाला गया. सीक्रेट सेवा ने बताया कि इसके बाद ब्रीफिंग कक्ष की एहतियातन जांच की गई. ब्रीफिंग कक्ष में बैठे लोगों को ही बाहर निकाला गया था.

Advertisement

जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'ब्रीफिंग कक्ष से लोगों को बाहर निकाले जाते समय राष्ट्रपति ओवल कार्यालय में ही रहे और उन्हें सीक्रेट सर्विस ने बाहर नहीं निकाला.' उन्होंने कहा, प्रथम महिला, मालिया और साशा अपने आवास में थीं और उन्हें भी बाहर नहीं निकाला गया था.'

Advertisement
Advertisement