scorecardresearch
 

बेनजीर हत्याकांड: मुशर्रफ की भूमिका की होगी जांच

पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की जांच प्रक्रिया में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भी शामिल करने का आदेश दिया. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

Advertisement

पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की जांच प्रक्रिया में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भी शामिल करने का आदेश दिया. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है. मुशर्रफ पर बेनजीर की हत्या की साजिश में संलिप्त रहने का संदेह जताया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बेनजीर हत्याकांड की जांच करने वाली संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने रावलपिंडी में स्थित अदालत को बताया कि पूर्व सैनिक तानाशाह अभी तक औपचारिक रूप से मामले की प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं.

न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने एफआईए को जांच पूरी करने और रिपोर्ट सु्प्रीम कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई 3 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई.

मुशर्रफ पर बेनजीर को आत्मनिर्वासन से 2007 में पाकिस्तान लौटने के बाद पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराने का आरोप है. रावलपिंडी में एक चुनाव सभा को संबोधित करने के तुरंत बाद ही आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर रखा था और उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. आत्मनिर्वासन के दौरान मुशर्रफ ने जांचकर्ताओं को कोई सहयोग नहीं दिया. पिछले महीने स्वदेश लौटने के बाद मुशर्रफ ने अंतरिम जमानत ली. इस मामले में जमानत पर सुनवाई बुधवार को होगी.

कोर्ट ने इससे पहले अधिकारियों को मुशर्रफ की संपत्ति कुर्क करने और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया था.

Advertisement
Advertisement