पाकिस्तान के पेशावर में आज एक स्थानीय पश्तो गायक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पेशावर के उपनगर फकीर किल्ले इलाके में वजीर खान आफरीदी की हत्या कर दी गई.आफरीदी खैबर एजेंसी के जाने माने गायक थे.
इससे पहले खबरें आई थी कि गायक को कुछ आतंकियों की ओर से धमकी मिल रही है. वे उन्हें नहीं गाने के लिए कह रहे थे.
खबरों में कहा गया है कि आफरीदी ने दावा किया था कि उन्हें पेशावर से तीन बार अगवा किया गया और हर बार इस शर्त के साथ रिहा किया गया कि आगे से वह नहीं गाएंगे.
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में गायकों को आतंकवादी अक्सर निशाना बनाते हैं. जून 2012 में पाकिस्तान की मशहूर सिंगर गज़ाला जावेद की भी पेशावर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.