अब पाकिस्तानी सेना की डर्टी पिक्चर सामने आई है. पश्तून कार्यकर्ता उमर दाऊद खट्टक का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 100 पश्तूनी लड़कियों को अगवा किया है. इन लड़कियों को लाहौर में देह व्यापार के काम में झोंक दिया गया है. पश्तून कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिक आए दिन उनकी लड़कियों का रेप करते हैं.
पश्तून कार्यकर्ता ने बताया कि PAK की ओर से परमाणु हमले की धमकी दी जाती है, जिसके चलते अब तक पांच लाख लोग पलायन कर चुके हैं. सैनिकों ने कई गांव बर्बाद किए हैं और लगातार हमले करते रहते हैं. पश्तून के लोग पाकिस्तान से अलग रियासत चाहते हैं.
कार्यकर्ता के मुताबिक पाकिस्तान ने सैकड़ों पश्तूनी लड़कियों को स्वात और वजीरिस्तान से अगवा कर सेक्स स्लेव बना रखा है. पाकिस्तानी सेना क्षेत्रीय लोगों को उनके इलाके से बेदखल कर आतंकी कैंप स्थापित करना चाहती है.
Pakistan has kept hundreds of Pashtun girls in Lahore as sex slaves,kidnapped girls from SWAT & Waziristan:Umar Khattak,Pashtun activist pic.twitter.com/vvdQP4k90s
— ANI (@ANI_news) January 14, 2017
उमर खट्टक ने बताया कि वे लोग पश्तूनिस्तान लिबरेशन आर्मी का निर्माण कर रहे हैं और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सैनिक संघर्ष शुरू करेंगे. कार्यकर्ता ने विश्व समुदाय से मदद की अपील की है.