दुबई से उड़ान भरने वाला एक यात्री विमान रूस में क्रैश हो गया. विमान में 55 यात्री सवार थे, जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है.मरने वालों में दो भारतीय नागरिक भी थे. यह हादसा कम विजिबिलिटी के कारण हुआ.
Nationalities of victims from the passengers of Fly Dubai plane in Russia released - 2 passengers were from India: Dubai Media Office
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
According to preliminary data, the FlyDubai passenger Boeing crashed in Rostov on Don in poor visibility conditions, reports Russian Media
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
DETAILS: More than 100 passengers could have been on board https://t.co/bfeuoVdREn pic.twitter.com/NJ9xPvtgDg
— RT (@RT_com) March 19, 2016
यह हादसा दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन डॉन क्षेत्र में हुआ. स्थानीय प्रवक्ता के मुताबिक 55 यात्रियों वाला बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया है. विमान में 7 क्रू मेंबर भी थे. हादसे में मरने वालों की संख्या 62 बताई गई है. पहले अधिकारियों ने विमान में 4 क्रू मेंबर होने की बात कही थी. लेकिन बाद में बताया गया कि विमान में सवार 7 क्रू मेंबर सहित 62 लोगों की हादसे में मौत हुई है.
मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक दुर्घटना अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर हुई. बयान में कहा गया है, दुबई से रोस्तोव ऑन डॉन आ रहे बोइंग 737 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई. आग पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे काबू पाया गया. यह विमान दुबई आधारित एक विमाननन कंपनी का था.