scorecardresearch
 

यूक्रेन में बारूदी सुरंग विस्फोट, 4 मरे

पूर्वी यूक्रेन में सरकारी जांच बिंदु से बचने के प्रयास में एक बस बारूदी सुरंग के ऊपर से गुजरने के कारण हुए विस्फोट से कम से कम चार लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
Ukrain
Ukrain

पूर्वी यूक्रेन में सरकारी जांच बिंदु से बचने के प्रयास में एक बस बारूदी सुरंग के ऊपर से गुजरने के कारण हुए विस्फोट से कम से कम चार लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

यूक्रेनी सेना कमान ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता अनातोली स्तेलमाज ने कहा कि जब कीव नियंत्रित कस्बे अर्तिओमोवस्क के समीप सुरक्षा चौकी से बचने के क्रम में बुरी तरह घूम गई तब यह दुर्घटना हुई. बस रूस समर्थक पृथकतावादियों के कब्जे वाले शहर गोर्लोवाका मार्ग पर थी.

स्वघोषित पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ दोनेत्स्क की समाचार एजेंसी डीएएन के मुताबिक, बस चालक ने गोर्लोवका का रास्ता यूक्रेनी सेना द्वारा रोकने के बाद बाइपास से निकलने का फैसला लिया.

दोनेत्स्क स्थित यूक्रेनी गृह मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय के उपप्रमुख इल्या कीवा ने दुर्घटना के थोड़ी ही देर बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि पृथकतावादी आतंकवादियों ने इलाके में मोर्टार फायरिंग कर हमला किया है और घायलों को स्थान से ले जाने के काम में बाधा डाली.

Advertisement

कीव ने जानकारी दी है कि बस चालक बाल-बाल बच गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व यूक्रेन में जारी संघर्ष में संलिप्त पक्षों के बीच 15 फरवरी से हालांकि संघर्ष विराम प्रभावी है, फिर भी दुश्मनी कम नहीं हुई है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement