तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 43 यात्री सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त हुआ प्लेन विक्टोरिया झील में डूब गया. इस हादसे में करीब 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
तंजानिया के लेक विक्टोरिया में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बीबीसी न्यूज अफ्रीका की रिपोर्ट के मुताबिक, मवांजा से बुकोबा जा रहे विमान में 43 यात्री सवार थे और अब तक 19 की मौत का आंकड़ा सामने आया है.
Precision Air plane crashes into Lake Victoria while trying to land in Tanzania; no word on casualties pic.twitter.com/EpRrgPvAVB
— BNO News (@BNONews) November 6, 2022
खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा
तंजानिया की पुलिस ने बताया कि एक यात्री विमान खराब मौसम की वजह से रविवार तड़के विक्टोरिया झील में गिर गया. प्लेन को उत्तर पश्चिमी शहर बुकोबा में लैंड करना था, उसी दौरान ये हादसा हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
राहत और बचाव कार्य में जुटीं कई टीमें
तंजानिया में चल रहे यात्रियों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ट्वीट करते हुए बीएनओ न्यूज ने वीडियो ट्वीट किया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे प्लेन झील में डूबा हुआ है. नाव में सवार होकर सुरक्षा बल की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इसके अलावा जिन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है वह भी झील के किनारे पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.