गुजरात में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुए पाटीदार आंदोलन की आंच अब अमेरिका तक पहुंचने वाली है. अमेरिका में बसे समुदाय के लोग 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
दरअसल, 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क जा रहे हैं. इसके अलावा पाटीदार समुदाय ने सैन जोसे में SAP सेंटर पर भी मोदी का विरोध करने की योजना बनाई है.
प्रदर्शन के लिए बनाया फेसबुक पेज
सरदार पटेल ग्रुप USA-कनाडा के कोऑर्डिनेटर अल्पेश पटेल ने बताया कि उन्होंने UN मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए न्यूयॉर्क पुलिस से अनुमति ली है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए एक फेसबुक पेज भी बनाया गया है. जिसमें 24 घंटे के अंदर 1000 से ज्यादा लोगों के नाम, फोन नंबर और पते मिले हैं जो प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रदर्शन में करीब 5000 लोगों के जुटने की उम्मीद है.