अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया पर किए गए ऐलान से उनके प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पहले रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने इस्तीफा दिया और उसके बाद ब्रेट मैकगर्क ने भी पद त्यागा. अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जेम्स मैटिस की जगह पैट्रिक शानान कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे. जेम्स मैटिस ने सीरिया पर ट्रंप के फैसले से खफा होकर इस्तीफा दिया था, अब एक फरवरी से उनकी जगह पैट्रिक शानान ही कार्यभार संभालेंगे.
आपको बता दें कि पैट्रिक शानान अभी तक अमेरिका के उप रक्षामंत्री थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह एक प्रतिभावान व्यक्ति हैं और इस पद के लिए सबसे अनुकूल रहेंगे. आपको बता दें कि पैट्रिक बोइंग कंपनी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं.
पैट्रिक ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस की पढ़ाई की है. वह 1986 में बतौर इंजीनियर बोइंग से जुड़े थे. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेम्स मैटिस के बारे में ट्वीट कर कहा था कि वह पद से रिटायरमेंट ले रहे हैं. हालांकि, जब जेम्स मैटिस का इस्तीफा सामने आया तो हर कोई चौंक गया.
जेम्स मैटिस ने अपने इस्तीफे में लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया से सेना वापस बुलाने के फैसले से वह सहमत नहीं हैं, यही कारण है कि वह इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि सीरिया में उनका लक्ष्य पूरा हो चुका है, यही कारण है कि अमेरिका सीरिया में मौजूद 2000 सैनिकों को वापस बुला रहा है.
आपको बता दें कि सीरिया से सेना बुलाने के फैसले के तुरंत बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से भी अपने सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान कर दिया था. अमेरिका अफगानिस्तान में मौजूद अपने 7000 सैनिकों को आने वाले महीनों में धीरे-धीरे कर वापस बुलाएगा.