scorecardresearch
 

आयरिश लेखक पॉल लिंच को मिला बुकर पुरस्कार, डायस्टोपियन उपन्यास 'प्रॉफेट सॉन्ग' ने बनाया विजेता

पॉल लिंच के बारे में बता दें कि वह पहले आयरलैंड के संडे ट्रिब्यून अखबार के मुख्य फिल्म समीक्षक थे. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि पाठक उनके लेखन के गहन यथार्थवाद के साथ डिस्टोपिया को बढ़ाकर अधिनायकवाद को समझें.

Advertisement
X
आइरिश लेखक पॉल लिंच ने जीता बुकर पुरस्कार
आइरिश लेखक पॉल लिंच ने जीता बुकर पुरस्कार

आयरिश लेखक पॉल लिंच ने रविवार को अपने उपन्यास 'प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए 2023 का बुकर पुरस्कार जीत लिया. उपन्यास में एक परिवार और एक देश की कहानी है जो तबाही के कगार पर है, क्योंकि कथानक के अनुसार एक काल्पनिक आयरिश सरकार अत्याचार की ओर बढ़ रही है. लिंच का पांचवां उपन्यास, पश्चिमी लोकतंत्रों में अशांति और सीरिया के विस्फोट जैसी आपदाओं के प्रति उनकी उदासीनता को दिखाने का प्रयास करता है.

Advertisement

बुकर के 2023 के न्यायाधीशों के अध्यक्ष ईएसआई एडुग्यान ने कहा, " प्रॉफेट सॉन्ग, दरवाजे पर पड़ी उस पहली दस्तक की तरह है जो हमें अपनी शालीनता से बाहर निकालता है. हम आयरलैंड में अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश कर रही एक महिला की भयानक दुर्दशा को देखते हुए आगे बढ़ते हैं, जो कि अधिनायकवाद में उतर रही है." "यह भावनात्मक कहानी कहने, साहस और बहादुरी की जीत है."

लिंच के बारे में बता दें कि वह पहले आयरलैंड के संडे ट्रिब्यून अखबार के मुख्य फिल्म समीक्षक थे. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि पाठक उनके लेखन के गहन यथार्थवाद के साथ डिस्टोपिया को बढ़ाकर अधिनायकवाद को समझें. लिंच ने बुकर प्राइज़ वेबसाइट पर प्रकाशित टिप्पणियों में कहा, "मैं पाठकों की तल्लीनता को इस हद तक गहरा करना चाहता था कि किताब के अंत तक उन्हें न केवल पता चले, बल्कि वे इस समस्या को स्वयं महसूस भी करें."

Live TV

Advertisement
Advertisement