scorecardresearch
 

प्रवासी भारतीयों ने 6 माह में देश में जमा किए करीब 65 अरब डॉलर: लार्ड पॉल

भारत को प्रवासी भारतीयों को अपना मानने की अपील करते हुए लंदन के उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने कहा है कि इन्हीं प्रवासियों ने पिछले छह महीने में देश में करीब 65 अरब डॉलर जमा कराए हैं.

Advertisement
X

भारत को प्रवासी भारतीयों को अपना मानने की अपील करते हुए लंदन के उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने कहा है कि इन्हीं प्रवासियों ने पिछले छह महीने में देश में करीब 65 अरब डॉलर जमा कराए हैं.

Advertisement

ब्रिटेन के कपारो समूह के संस्थापक अध्यक्ष पॉल ने यह भी कहा कि भारत देश के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को अक्सर बिसरा देता है. उन्होंने यहां एनआरआई इंस्‍टीट्यूट में अपने सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में कहा कि अब भी, पिछले साल तक या इस साल जब भारत के सामाने वित्तीय संकट आया तो सरकार ने पाया कि हमारे बैंक एनपीए के बोझ से दबे हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक के आह्वान पर प्रवासी भारतीय देश के लिए खड़े हो गए. पॉल ने कहा कि पिछले छह महीने में प्रवासी भारतीयों की जमा के माध्यम से देश में करीब 65 अरब डॉलर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत प्रवासी भारतीयों के योगदान को अक्सर भूल जाता है. पॉल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार और भारत के लोग प्रवासी भारतीयों को अपना समझेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय समुदाय भारत पर उतना ही गर्व करता है जितना कि कोई भारतवासी करता है. लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता रिश्वत से नहीं प्रभावित किया जा सकता. लार्ड पॉल ने कहा कि यहां के या यूरोप या विश्व के अन्य हिस्सों के अखबारों में जो यह कहा जा रहा है कि भारतीय मतदाताओं को रिश्वत दी जाती है या ऐसा है, वैसा है, यह सब बकवास की बात है.

भारतीय मतदाता सिर्फ उसी को मत देता है जिसे वह देना चाहता है. मेरा हमेशा मानना रहा है कि भारत में सिर्फ भारतीय मतदाता जीतता है. उन्होंने कहा कि भारत में मतदान का अनुपात बहुत ऊंचा है. ऐसा किसी भी पश्चिमी देश में नहीं है.

Advertisement
Advertisement