scorecardresearch
 

चैरिटी के नाम पर वेश्यावृत्ति, ऑक्सफैम की डिप्टी चीफ ने दिया इस्तीफा

हैती में 2010 में आए भूकंप के बाद वहां राहत कार्य करने गई ऑक्सफैम की टीम के वरिष्ठ सदस्यों के पैसे देकर सेक्स खरीदने की बातें सामने आई हैं. इस मामले में आरोपियों पर केस भी हो सकता है. इससे ऑक्सफैम के अनुदान में भी भारी कमी आ सकती है.

Advertisement
X
पेनी लॉरेंस (फोटो- Twitter)
पेनी लॉरेंस (फोटो- Twitter)

Advertisement

चैड और हैती में ऑक्सफैम की टीम के वेश्याओं का इस्तेमाल करने की बात सामने आने से यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना हुआ है. यह मामला ऑक्सफैम के तत्कालीन कंट्री डायरेक्टर और उसकी टीम से संबंधित है.

हैती में 2010 में आए भूकंप के बाद वहां राहत कार्य करने गई ऑक्सफैम की टीम के वरिष्ठ सदस्यों के पैसे देकर सेक्स खरीदने की बातें सामने आई हैं. इस मामले में आरोपियों पर केस भी हो सकता है. इससे ऑक्सफैम के अनुदान में भी भारी कमी आ सकती है.

इस मामले में ऑक्सफैम की डिप्टी चीफ एग्जीक्युटिव पेनी लॉरेंस ने अपने कर्मचारियों पर आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अपने कर्मचारियों के ऐसे व्यवहार और इस मामले पर उचित कार्रवाई न करने की जिम्मेदारी वह खुद लेती हैं.

Advertisement

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह भारी मन से यह फैसला ले रही हैं. लॉरेंस ने इस चैरिटी कंपनी को 2006 में बतौर प्रोग्राम डायरेक्टर जॉइन किया था. उन्हें 2016 में डिप्टी चीफ एग्जीक्युटिव बनाया गया और उन्हें यहां सालाना 99 हजार पाउंड यानी करीब 88 लाख रुपये मिलते थे.

लॉरेंस के इस्तीफे के बाद ऑक्सफैम के चीफ एग्जीक्युटिव मार्क गोल्डरिंग पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड ऑफ ट्रस्टी उन्हें इस्तीफा देने को कहेंगे तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

ब्रिटिश मंत्री पेनी मोर्डॉन्ट ने रविवार को कहा था कि यह सरासर धोखेबाजी है और ऑक्सफैम को चेतावनी दी थी कि अगर यह सरकार या अधिकारियों के हिसाब से नहीं चला तो इसकी सरकारी मदद रोक दी जाएगी.

यह मामला पूर्व ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल के दावों के बाद खुलकर सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह तो केवल शुरुआत है. पटेल ने दावा किया था कि उन्होंने जब इस मामले की शिकायत की तो इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.

 

Advertisement
Advertisement