scorecardresearch
 

महिला सैन्यकर्मियों के हेयरस्टाइल नीति की समीक्षा करेगी अमेरिकी सेना

अमेरिकी सेना अपनी महिला सैन्यकर्मियों के हेयरस्टाइल की नीति की समीक्षा करेगी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऐसा करने का निर्णय कुछ पक्षों द्वारा जताए गए कड़े विरोध के बाद लिया गया है क्योंकि कुछ समूह हेयरस्टाइल के संबंध में प्रयोग में लाई जाने वाली शब्दावली को कठोर और पक्षपातपूर्ण मानते हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी सेना अपनी महिला सैन्यकर्मियों के हेयरस्टाइल की नीति की समीक्षा करेगी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऐसा करने का निर्णय कुछ पक्षों द्वारा जताए गए कड़े विरोध के बाद लिया गया है क्योंकि कुछ समूह हेयरस्टाइल के संबंध में प्रयोग में लाई जाने वाली शब्दावली को कठोर और पक्षपातपूर्ण मानते हैं.

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने महिलाओं खास तौर से अफ्रीकी-अमेरिकी महिलाओं के हेयरस्टाइल संबंधी नीति की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं. अमेरिकी कांग्रेस के एक अश्‍वेत संगठन के सदस्यों की आपत्ति के बाद यह फैसला किया गया. कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित एक पत्र के माध्यम से हेगल ने इसकी घोषणा की.

संगठन की सभी 16 महिला सदस्यों ने इस मुद्दे को एक पत्र के माध्यम से 10 अप्रैल को हेगल के समक्ष रखा था. पत्र के अनुसार अफ्रीकी महिला सैन्यकर्मियों द्वारा परंपरागत रूप से बनाए जाने वाले हेयरस्टाइल के संबंध में बिखरे बाल और चटाई जैसे बाल शब्दों का प्रयोग कठोर और पक्षपातपूर्ण माना गया है.

पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किरबी ने बताया कि हेगल के पत्र के अनुसार कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दे के बाद केश प्रसाधन की नीति की समीक्षा की जा रही है. विशेषकर अफ्रीकी-अमेरिकी महिलाओं के हेयरस्टाइल के संबंध में. उन्होंने कहा कि अगले 30 दिन में हर हेयरस्टाइल की नीति की समीक्षा की जाएगी इस दौरान यदि कोई आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग होता है तो उसकी भी समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
Advertisement