scorecardresearch
 

चीन को रोकना अमेरिकी रणनीति का मकसद नहीं: पेंटागन

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि एशिया में अपनी रणनीति को फिर से संतुलित करने के तहत अमेरिका भारत के साथ रक्षा सहयोग मजबूत कर रहा है, लेकिन इसका मकसद चीन पर अंकुश लगाना नहीं है.

Advertisement
X

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि एशिया में अपनी रणनीति को फिर से संतुलित करने के तहत अमेरिका भारत के साथ रक्षा सहयोग मजबूत कर रहा है, लेकिन इसका मकसद चीन पर अंकुश लगाना नहीं है.

Advertisement

एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री मार्क लिपर्ट ने कहा, ‘ऐतिहासिक कार्टर मेनन पहल के माध्यम से हमारे रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ओबामा प्रशासन भारत में हमारे दोस्तों के साथ (बिल) क्लिंटन और (जॉर्ज डब्ल्यू) बुश के बनाए अच्छे संबंधों को आगे बढा रहे हैं.’

पेंटागन अधिकारी ने इस नीति को लेकर चीन को भी शांत करने की कोशिश की. बीजिंग ने पुनर्सन्तुलन को उभरती एशियाई शक्ति को घेरने की कोशिश बताकर इसकी आलोचना की है और कहा है कि इस नीति से चीन के साथ भूभागीय विवादों में जापान, फिलीपीन और वियतनाम को मजबूती मिली.

उन्होंने कहा कि पुनर्सन्तुलन चीन को रोकने की रणनीति नहीं है, बल्कि चीन के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध वास्तव में संतुलन का अहम हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement