तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान ग्रुप में आए लोगों ने सिख समुदाय के लिए किये गए पीएम के कामों कि तारीफ की.
पीएम से मिलने वाले सिख समुदाय के लोगों ने बताया,'उनसे मिलकर खुशी हुई. प्रधानमंत्री के कमरे में आते ही हमने हमारे पारंपरिक जयकारे 'जो बोले सो निहाल' के साथ उनका स्वागत किया. पीएम ने भी बहुत विनम्रता के साथ 'सत श्री अकाल' कहा.
पीएम मोदी के काम गिनाए
सिख ऑफ अमेरिका संगठन के जसदीप सिंह जस्सी ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए वह किया है, जो प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. इसमें करतार साहब कॉरिडोर का उद्घाटन, गुरु नानक की 550वीं जयंती के 500 साल पूरे होने का जश्न, उन सिखों की ब्लैकलिस्ट खत्म करना, जो भारत नहीं आ सकते थे. कांग्रेस सरकार के तहत 1984 में हुए सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है.
सिख नेता ने की PM से मुलाकात
विस्कॉन्सिन के प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने बाद में वाशिंगटन लौटने के बाद एजेंसी को बताया,'हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है.'