अब ब्रिटेन ने यूक्रेन के नागरिकों के लिए मदद के हाथ बढ़ा दिए हैं. ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि रूस के हमले के कारण देश छोड़कर भाग रहे यूक्रेन के नागरिक ब्रिटेन भी आ सकते हैं. हालांकि ब्रिटेन में अभी केवल उन्हीं नागरिकों को आने की अनुमति मिलेगी, जिनके परिवार का कोई सदस्य पहले से ब्रिटेन में रह रहा हो. जॉनसन ने कहा कि यूके जरूरत की घड़ी में यूक्रेन को पीठ नहीं दिखाएगा.
यूक्रेन के लोगों का हौसला बढ़ाया
जॉनसन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया यूक्रेन के लोगों की बहादुरी और वीरता को देखा, जो बलपूर्वक अपनी स्वतंत्रता को मिटाने वाले रूस को जवाब दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते संसद में यूक्रेन के लिए नई वीजा पॉलिसी घोषित की जाएगी.
मदद के लिए फिर जारी किया पैकेज
पीएम बोरिस जॉनसन ने बताया कि शरण लेने वालों के लिए बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति और दवाओं, सीरिंज, ड्रेसिंग जैसी अन्य चिकित्सा आपूर्ति के लिए 40 मिलियन पाउंड का पैकेज भी जारी किया गया है. पिछले हफ्ते, प्रधान मंत्री जॉनसन ने घोषणा की थी कि यूके बहुपक्षीय विकास बैंकों के माध्यम से यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर तक के ऋण की गारंटी देगा. साथ ही यूक्रेनी सेना को रक्षात्मक सैन्य उपकरणों की आपूर्ति करना जारी रखेगा है ताकि रूसी सेना पर हमला करने के खिलाफ उनके प्रतिरोध को बढ़ाया जा सके.
15 किमी लंबी लगी कारों की कतार
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक, पोलैंड में अब तक 1.20 लाख से ज्यादा यूक्रेन के लोग शरण ले चुके हैं. अभी भी लोग शेहिनी-मेड्यका बॉर्डर पार कर पोलैंड में घुस रहे हैं. बताया जा रहा है कि पोलैंड में घुसने के लिए इंतजार कर रहे वाहनों की 15 किलो मीटर लंबी लाइन लगी हुई है.
और 4 लाख लोग छोड़ सकते हैं यूक्रेन
संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की प्रवक्ता शाबिया मंटू कह चुकी हैं कि करीब 116,000 लोग अभी तक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर चुके हैं. यह आंकड़ा बढ़ सकता है, यह हर मिनट बदल रहा है. एजेंसी को उम्मीद है कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो 4 लाख तक यूक्रेन के लोग देश छोड़ सकते हैं.
पोलैंड में रहे 20 लाख से ज्यादा यूक्रेनी
मंटू ने कहा कि अधिकांश लोग पोलैंड, मोलदोवा, हंगरी, रोमानिया, बेलारूस और स्लोवाकिया पलायन कर रहे हैं. अब तक सबसे ज्यादा पोलैंड में लोग पलायन किए हैं, जहां पिछले कुछ सालों से 20 लाख से ज्यादा यूक्रेनी पहले से ही बस गए हैं.
Russia Ukraine War