scorecardresearch
 

'मैं प्रेग्‍नेंट नहीं हूं, शराब ने बना दिया ऐसा'

जब वो बस में जाती हैं तो लोग अपनी सीट उन्‍हें दे देते हैं और राह चलते अजनबी उनसे रुककर पूछते हैं कि उनकी डिलीवरी कब होने वाली है.

Advertisement
X
जो
जो

जब वो बस में जाती हैं तो लोग अपनी सीट उन्‍हें दे देते हैं और राह चलते अजनबी उनसे रुककर पूछते हैं कि उनकी डिलीवरी कब होने वाली है.

Advertisement

तस्‍वीर में दिख रही इस महिला की उम्र 35 साल है. ब्रिटेन की रहने वाली जो गर्भवती महिला जैसी दिखती हैं. लेकिन जो के इस बड़े पेट के पीछे की कहानी बेहद डरावनी है. जी हां, शराब की लत ने उनकी ये हालत बना दी है. बहुत ज्‍यादा शराब पीने से उनका लीवर पूरी तरह से खराब हो गया और लीवर में बनने वाले तरल पदार्थ अब उनके पेट (abdomen) में बनते हैं.

जो cirrhosis से पीड़ित हैं, जिसमें खराब टिश्‍यू लीवर के स्‍वस्‍थ टिश्‍यू की जगह ले लेते हैं. इसी वजह से जो ascites नाम के साइडइफेक्‍ट से जूझ रही हैं, जिसने उनके पेट को किसी प्रेग्‍नेंट महिला की तरह बना दिया है.

उन्‍हें हर तीन हफ्तों में अस्‍पताल जाकर पेट में मौजूद तरल पदार्थों का बाहर निकलवाना पड़ता है. यह प्रक्रिया बेहद कष्‍टकारी है, जिसके तहत उनके शरीर में सुई और नलि डाली जाती है. अब उनकी आखिरी उम्‍मीद लीवर ट्रांसप्‍लांट है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि इसके बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार होगा.

Advertisement

जो कई सालों तक एक बार में काम करती थीं और यहीं से उन्‍हें शराब की लत लग गई. वे दिन भर चारों ओर से शराब की बोतलों से घिरी रहती थीं और पिछले पांच सालों में वो अनियंत्रित मात्रा में शराब पीने लगीं. वो हर रोज तीन-तीन बोतलें पी जाती थीं.

आमतौर पर शरीर से 12 लीटर तरल पदार्थ निकालने में 8 घंटे का समय लगता है. लेकिन इस केस में डॉक्‍टर जो के पेट से 23 लीटर फ्लूइड बाहर निकालते हैं.

जो अब पहले से थोड़ी ठीक हैं, लेकिन उनके लीवर को जो नुकसान पहुंचा है उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है. उन्‍हें तैयार होने और अस्‍पताल जाने में बहुत दिक्‍कत होती है.

अब वो अपनी मां के साथ रह रही हैं, जो उनकी देखभाल करती हैं. उन्‍हें बैंक कार्ड नहीं दिया गया है ताकि वे शराब ना खरीद सकें. यही नहीं उनकी मां उन्‍हें बंद करके घर से बाहर जाती हैं.

जो उन लोगों में शामिल हैं जिनकी कहानियां BBC3 के शो 'कॉल्‍ड बीफोर माय टाइम' में दिखाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement