आखिरकार एक ऐसी मोबाइल ऐप आ गई है, जिसके बारे में सुनते ही आप उसे तुरंत डाउनलोड करना चाहेंगे. मोबाइल फोन पर सेक्स पोजिशन के बारे में जानकारी देने के लिए पहले से ही ऐप आ चुकी थी और अब एक ऐसी ऐप भी आ गई है जो आपको सेक्स वर्कर ढूंढने में मदद करेगी. बर्लिन आधारित यह ऐप जिसका नाम ‘पिपर’ है, जीपीएस की मदद से उसी इलाके के आसपास सेक्स वर्कर ढूंढने में मदद करेगा जहां आप उस समय हों.
इस ऐप को एक ऑस्ट्रियाई डेवलपर पिया पोपेनरिटर ने बनाया है. इस ऐप को बनाने के पीछे उनका मकसद सेक्स वर्कर्स को ग्राहक ढूंढने के लिए सड़क पर घूमने से बचाना है. आपको बता दें कि जर्मनी में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है.
पिया का कहना है कि उन्हें इस ऐप को बनाने का आइडिया तब आया जब उन्होंने सेक्स वर्कर्स को रात को ठंड में सड़क पर ग्राहक ढूंढने के लिए घूमते हुए देखा. उनका कहना है, हालांकि लोगों को यह कहानी एक बकवास लगती है, लेकिन ये सच्चाई है.
उन्होंने अपनी कहानी बताई कि ‘बर्लिन में शरद ऋतु में एक दिन देर शाम वो अपने एक दोस्त के साथ ओरानियनबर्गर स्ट्रेस पर स्थित बार की तरफ जा रही थीं. मैंने स्कर्ट पहन रखी थी, वहां बहुत ठंड थी और मैंने वहां सड़क पर एक सेक्स वर्कर को देखा. मैंने सोचा, हर चीज के लिए मोबाइल ऐप है, लेकिन इसके लिए नहीं. इन लोगों को इतनी ठंड में यहां खड़ा क्यों होना पड़ता है. उस सोच ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा.’ वे आगे कहती हैं तभी से मैंने एक ऐप पर काम करना शुरू कर दिया और उसका रिजल्ट पिपर के रूप में सामने आया.
दिलचस्प बात ये है कि पिया इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि कहीं सेक्स वर्कर मानव तस्करी नेटवर्क का हिस्सा न बन जाएं और ऐप का मिसयूज ना हो. पिपर में उसके विज्ञापन
दाताओं का पहले इंटरव्यू होता है. यही नहीं यह ऐप वेश्यालयों के लिए नहीं है. यह सेवा सिर्फ व्यक्तिगत सेक्स वर्कर और एस्कॉर्ट एजेंसियों के लिए है.
यह ऐप न सिर्फ महिला सेक्स वर्कर के लिए है बल्कि पुरुष सेक्स वर्कर्स के लिए भी काम करती है. फिलहाल यह ऐप जर्मनी के बर्लिन शहर में ही उपलब्ध है.