तस्करी के लिए पैंट में तीन अजगर रखकर कनाडा से अमेरिका लाने वाले शख्स पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. उसे अधिकतम 20 साल जेल की सजा भी हो सकती है.
यह शख्स 3 बर्मीज अजगरों को कनाडा से अमेरिका लाया था. NBC News की रिपोर्ट के मुताबिक- 36 साल का कॉल्विन बातिस्ता इन 3 बर्मीस पायथन (अजगर) को पैंट में रखकर 15 जुलाई 2018 को बस में रखकर लाया था. उसने अमेरिका में प्रवेश 'चैंपलिन पोर्ट एंट्री' के रास्ते से किया था.
बॉतिस्ता को करीब चार साल पुराने स्मगलिंग के मामले में औपचारिक रूप से अभियोग लगाने के लिए 4 अक्टूबर को अल्बाने (न्यूयॉर्क) लाया गया. इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से प्रेस रिलीज भी जारी की गई है.
NBC News ने इस मामले में बॉतिस्ता के वकील को भी ईमेल किया, ताकि उनकी प्रतिक्रिया मिल सके. वैसे अगर बॉतिस्ता पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें 20 साल जेल की सजा काटनी पड़ेगी और अमेरिकी कानूनों के मुताबिक 2 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगेगा.
बर्मीज अजगर, दुनिया के सबसे लंबे सांपों में से एक हैं. एशिया में इनकी संख्या कम हो रही है. वहीं, फ्लोरिडा में इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस कारण ये सांप यहां पाए जाने वाले जानवरों के लिए खतरा भी बन गए हैं.
अमेरिका में बर्मीज अजगरों को अंतरर्राष्ट्रीय संधि के माध्यम से रेगुलेट किया जाता है. वहीं अजगरों को 'मनुष्य के लिए हानिकारक जीव' के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है.
वहीं, काल्विन बॉतिस्ता तीन अजगरों को पैंट के अंदर रखकर एक बड़ा जोखिम उठाया था. लेकिन अब उसे कड़ी सजा हो सकती है.